Kamdhenu Dairy Scheme 2024: इस योजना के तहत किसानों को मिलेगा 90% तक आर्थिक सुविधा

Kamdhenu dairy Scheme 2024: किसानों के लिए खुशखबरी। भारत सरकार किसानों के लिए समय-समय पर कोई ना कोई योजना जारी करते रहते हैं, जिसे किसानों को बहुत सुविधा प्राप्त होती है। भारत सरकार ने 2024 में किसानों के लिए एक लाभदायक योजना जारी की है जिसका नाम है कामधेनु डेयरी योजना।

भारत में अधिकतर लोग रोज दूध का सेवन करते हैं। दूध भारतीय के लिए एक पौष्टिक आहार का काम करता है। लेकिन वर्तमान समय में मिलावटी दूध भी बाजार में आ चुके हैं, जिसके चलते देश की जनता को भयंकर बीमारियों का भी सामना करना पड़ चुका है। इसी चीज को मुद्दे नजर रखते हुए सरकार ने इस कामधेनु देरी योजना को जारी किया।

कामधेनु योजना के तहत किसान भाइयों को सरकार द्वारा मिलेगा सब्सिडी देसी गायों को पालन करने के लिए। पूरे देश में इस योजना के लिए सरकार द्वारा 750 करोड रुपए लागू किए गए हैं।

क्या है कामधेनु डेयरी योजना?

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान सरकार द्वारा उनके किसानों को सहायता करने के लिए की गई है। इस योजना के तहत सरकार देसी गायों को पालने में और देसी गायों को हाई टेक्नोलॉजी फॉर्म में रखने की व्यवस्था करने के लिए किसानों को 90% तक लोन जारी करते हैं और 30% सब्सिडी भी सरकार ही प्रदान करती है।

Kamdhenu dairy Yojana मैं खर्च होने वाले कुल धनराशि के 30% सरकार सब्सिडी के तौर में देगी, 60% बैंक लोन के तौर पर देगा और बाकी के 10% किसान को अपने तरफ से देना पड़ेगा।

Scheme NameKamdhenu Dairy Yojana
Govt . Subsidy 30%
Bank Loan90%
Official Websitehttps://gopalan.rajasthan.gov.in/
कामधेनु डेयरी योजना 2024

कामधेनु डेयरी योजना के विशेषताएं

  • कामधेनु डेयरी योजना के तहत लाभार्थी किसानों को मिलेगा सब्सिडी।
  • इसका मूल उद्देश्य है किसानों को आत्मनिर्भर बनाना।
  • इस योजना के तहत दी जाती है 30% सब्सिडी सरकार की तरफसे।
  • 60% लोन दिया जाएगा बैंक के तरफ से इस योजना के तहत।
  • इस योजना के तहत हमारे किसान भाइयों को दिया जाएगा पशुओं के बारे में प्रशिक्षण।

कामधेनु डेयरी योजना के पात्रता

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान के पास कम से कम 1 एकड़ जमीन होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए पत्र के पास दुधारू पशु यानी गौ माता होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए पत्र को कम से कम 3 साल का पशुपालन का अनुभव होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत सरकार डेरी फार्म चलाने में जोर देती है इसलिए पत्र को डेरी फार्म संचालन करने के लिए हरे चारे का सुविधा दिखाना पर सकता है।
  • वर्तमान यह योजना सिर्फ राजस्थान में लागू किया गया है इसीलिए पत्र को राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है।

कामधेनु डायरी योजना के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेज

  • Residency certificate
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • bank account details
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पशुपालन से जुड़ी दस्तावेज

कामधेनु डेयरी योजना के निवेदन के लिए आप कामधेनु डायरी योजना के ऑनलाइन वेबसाइट पर जा कर सकते हैं।

Leave a Comment