Bihar Adhikar mitra bharti: दसवीं पास को मिलेगा ₹15000 मासिक वेतन

Bihar Adhikar mitra bharti: बिहार मैं विधि के सेवा प्राधिकरण द्वारा 100 पदों पर अधिकार मित्रों की भर्ती अधिसूचना की गई है जारी। बिहार में बिहार अधिकार मित्र की 100 वैकेंसी हुई है जारी। बिहार में रहने वाले नागरिकों के लिए है सुनहरा मौका। आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। दसवीं पास कर सकते हैं बिहार अधिकार मित्र वैकेंसी के लिए आवेदन। आवेदन प्रक्रिया रहेगी ऑफलाइन। ऑफलाइन माध्यम से भेजना पड़ेगा आवेदन पत्र। 30 नवंबर 2024 तक दी गई है आवेदन की अंतिम तिथि। यानी 30 नवंबर 2024 के बाद वैकेंसी के लिए नहीं कर पाएंगे आवेदन। नौकरी मिलने पर प्राप्त होगा ₹15000 प्रतिमा वेतन के रूप में।

आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बिहार अधिकार मित्र वैकेंसी के विषय में जानकारी प्रदान करेंगे। बताएंगे इसकी पात्रता और कुल कितने पद जारी किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए ऑफलाइन माध्यम का सहारा लेना पड़ेगा। आवेदन की पूरी विधि नीचे इस आर्टिकल में ही दी गई है। उम्मीदवार आवेदन की पूरी विधि जानने के लिए बने रहे हमारे साथ आज के इस आर्टिकल पर।

Bihar Gram Kachahari Vacancy: ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र के लिए 3810 वैकेंसी

Bihar Adhikar mitra bharti के मुख्य जानकारी

Recruitment OrganizationDistrict Legal Services Authority
Name Of PostAdhikar Mitra
No Of Post100
Apply ModeOffline
Last Date30/11/2024
Job LocationBihar (Munger)
SalaryRs.15,000/-
Category10th Pass Govt Jobs

Bihar Adhikar mitra bharti की प्रमुख तिथियां

EventDates
Notification Release14/11/2024
Form Start Date14/11/2024
Last Date30/11/2024

Bihar Adhikar mitra bharti की आवेदन शुल्क

बिहार अधिकार मित्र वैकेंसी के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखी गई है। यानी आवेदन करने की प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क रखी गई है। आवेदन प्रक्रिया में कोई भी सरकारी अफसर या व्यक्ति आपसे आवेदन शुल्क के नाम पर पैसा मांगे तो आप आप सरकारी कार्यालय में इसकी कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं।

Bihar Adhikar mitra bharti का आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन माध्यम से या किसी भी प्रकार केंद्र से इसका फार्म प्राप्त करें और प्रिंट आउट निकाल ले।
  • उसे फॉर्म में मांगे गए सारे आवश्यक जानकारी को सटीकता पूर्वक दर्ज करें।
  • आवेदन फार्म में सारे आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद सारे आवश्यक दस्तावेज उसके साथ संलग्न करें।
  • उसके बाद आवेदन फार्म को पोस्ट के माध्यम से नीचे दिए गए पते पर भेज दे।

“सेवा में, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार एडीआर भवन (प्रबंधन कार्यालय), मुंगेर”

Contact Number :- 06344-220231
Toll Free Number – 15100

Leave a Comment