ITBP Telecom SI Constable Vacancy: दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं भारत तिब्बत सीमा पुलिस के लिए

ITBP Telecom SI Constable Vacancy: भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने 2024 में टेलीकॉम वैकेंसी के लिए अधिसूचना जारी की। कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल एवं सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए यह वैकेंसी जारी की गई है। कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल एवं सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदों को भरने के लिए इस वैकेंसी को निकाला गया है। 14 दिसंबर 2024 तक अवसर प्राप्त होगा आवेदन करने का। इच्छुक उम्मीदवार को सारे आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस के टेलीकॉम सी कांस्टेबल वैकेंसी की आवेदन भीम 14 नवंबर 2024 को शुरू हो चुकी है।

आज के इस आर्टिकल पर हम आपको बताएंगे ITBP Telecom SI Constable Vacancy के विषय में। कैसे कर सकते हैं ITBP Telecom SI Constable Vacancy का आवेदन, आवेदन की विधि क्या है, आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की योग्यता क्या होनी चाहिए, भारत के बाद सीमा पुलिस के पदों के लिए उम्मीदवार को कितना वेतन प्राप्त होगा, इन पदों की मासिक वेतनमान के साथ-साथ जरूरी तिथि, आवेदन शुल्क और अंत में आवेदन प्रक्रिया भी विस्तार पूर्वक बताया जाएगा। इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे हमारे साथ आज के इस आर्टिकल पर।

UP Home Guard Vacancy: दसवीं पास को मिलेगी नौकरी।

ITBP Telecom SI Constable Vacancy की मूल तिथियां

EventDates
ITBP Telecom Notification Date22 October 2024
ITBP Telecom Form Start14 November 2024
ITBP Telecom Last Date 202414 December 2024
ITBP Telecom Exam Date 2024Coming Soon

ITBP Telecom SI Constable Vacancy मुख्य जानकारी

Recruitment OrganizationIndo-Tibetan Border Police (ITBP)
Name Of PostSI/Constable/Head Constable
No Of Post526
Apply ModeOnline
Last Date14 November 2024
Job LocationAll India
SalaryRs.21,700- 1,12,400/-
CategoryITBP Telecom Jobs

ITBP Telecom SI Constable Vacancy के पदों का विवरण

Post NameNo Of Post
Sub-Inspector (Telecom)92
Head Constable (Telecom)383
Constable (Telecom)51
Grand Total 526

ITBP Telecom SI Constable Vacancy की योग्यता

  • उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • कांस्टेबल पद के उम्मीदवार को कम से कम 10वी पास होना आवश्यक है।
  • कांस्टेबल पद के उम्मीदवार की आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 साल है और अधिकतम आयु 23 साल।
  • हेड कांस्टेबल पद के आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम स्नातक डिग्री जैसे दिए या बीकॉम पास करना आवश्यक है।
  • हेड कांस्टेबल के पद के उम्मीदवार को आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल है।
  • सब कांस्टेबल पद के उम्मीदवार को कम से कम 12वीं पास या डिप्लोमा प्राप्त होनाआवश्यक।
  • सब कांस्टेबल की आवेदन की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल है।
  • उम्मीदवार के पास शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र होना आवश्यकहै।
  • उम्मीदवार के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है

ITBP Telecom SI Constable Vacancy की आवेदन शुल्क

CategoryApplication Fees
General/EWS/OBC (SI)Rs.200/-
General/EWS/OBC (HC, Constable)Rs.100/-
SC/ST/OtherRs.0/-
Mode of PaymentOnline

ITBP Telecom SI Constable Vacancy की मासिक वेतन

  • सब कांस्टेबल को प्राप्त होगा प्रति महीने ₹35,400 से लेकर ₹1,12,400 तक।
  • हेड कांस्टेबल को प्राप्त होगा प्रति महीने ₹25,500 से लेकर ₹81,100 तक।
  • कांस्टेबल को प्राप्त होगा प्रति महीने ₹21,700 से लेकर ₹69,100 तक।

ITBP Telecom SI Constable Vacancy की आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • उसके बाद उस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें।
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी से लॉगिन करें।
  • लोगिन करने के बाद सब इंस्पेक्टर वैकेंसी के ऑप्शन पर क्लिककरें।
  • आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म आ जाएगा उस फॉर्म को भरे।
  • फॉर्म भरने के बाद सारे जरूरी कागजात अपलोड करें।
  • उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन में कठिनाई आए तो नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में संपर्क करें।

Leave a Comment